Saturday, April 21, 2012

जेoएसoएसoकेo की निगरानी हेतु सहयोग को आमंत्रण




प्रसव के समय महिलाओं को पूूूूर्णतया आर्थिक खर्चों से मुक्ति हेतु केन्द्र सरकार के द्वारा जून 2011 से एक नई योजना जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। उत्तर प्रदेष सरकार के द्वारा प्रथम चरण में यह समस्त जिलों के कुछ अस्पतालों में लागू की गयी है।
इस नये योजना में जननी सुरक्षा योजना के तहत सुविधाओं के अलावाा चार अतिरिक्त निःषुल्क सुविधाओं को जोड़ा गयाः-
1.निःषुल्क खाना प्रसव के बाद निःषुल्क गाड़ी की सुविधा
2.निःषुल्क रेफरल
3.जन्म से 30 दिन के नवजात षिषुओं की निःषुल्क चिकित्सा

इस योजना को सफल बनाने के उद्देष्य से सरकार ने इसकी निगरानी करने व समय समय पर फीडबैक देने हेतु कई संस्थायें जिसमें सहयोग, लखनऊ को आमन्त्रित किया (आमन्त्रण पत्र संलग्न-1)। सहयोग इस काम को जिले की  साथी संस्थाओं और महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच उ0प्र0 की महिलाओं के साथ मिलकर कर रही है।


No comments:

Post a Comment