Saturday, April 21, 2012

मेरा स्वास्थ्य मेरी आवाज अभियान




महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकारों के लिए विषेष तकनीकि पहल


मातृत्व मृत्यु को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के बाद मातृत्व मृत्यु में कमी तो आई है  परन्तु आज भी उत्तर प्रदेष में मातृत्व मृत्यु दर एक लाख जीवित जन्म पर 359 है यानि कि ये महिलायें बच्चे के जन्म पूर्व या फिर जन्म के समय अथवा बाद में मृृत्य के मुॅह मे चली जाती है। मातृत्व मृत्यु को रोकने के अन्य प्रयास के तहत भारत सरकार के द्वारा जून 2011 को जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम को लागू किया गया जिसका उद्वेष्य है गर्भवर्ती महिलाओं एवं जन्म से 30 दिन के नवजात षिषुओं को सरकारी अस्पतालों में समस्त स्वास्थ्य सेवायें निःषुल्क उपलब्ध कराना।
यह योजना सफल हो तथा महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिल पायें, इन दोनो बातों को घ्यान में रखते हुए मेरा स्वास्थ्य मेरी आवाज अभियान की षुरूवात की गयी है।
क्या है मेरा स्वास्थ्य मेरी आवाज अभियान?
यह अभियान मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने में आने वाली असुविधाओं को रोकने का एक प्रयास है, जिसमें मोबाईल तकनीकि के द्धारा महिलाओं कों स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में आ रही परेसानियों के लिए मुफ्त में फोन कर षिकायत दर्ज करने की सुविधा रहेगी (जैसे कि मुफ्त में दवा न मिलना, मुफ्त में जांचें न  होना, आने जाने के लिए गाडी की मुफ्त में व्यवस्था या फिर किसी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा पैसों की माॅग आदि करनेे पर )।
षिकायत दर्ज होने के बाद  सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मदद दिलाने का प्रयास भी किया जायेगा।
क्या है अभियान का लक्ष्य व उददेष्य? 
मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में समुदाय में जागरुकता लाना
हर महिला को निःषुल्क मातृत्व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करना।
मातृत्व स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुफ्त मोबाईल काल के माध्यम षिकायत दर्ज कराना
जिला स्वास्थ्य व संबन्धित अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया पर सहमति लेना एवं  निःषुल्क काॅल से प्र्राप्त ष्किायत पर आपातकालीन स्थिति पर पहल व जवाबदेही सुनिष्चित कराना।
मातृत्व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सरकार की मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी कर, सरकार को यथास्थिति के बारें बताना


   किसके लिये है यह अभियान?
ं मातृत्व षिषु स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के लिये है . गर्भवती महिलाओ एवं धात्री महिलाओं ।
 अभियान से लाभ-
मातृत्व स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर सकते है।
सरकार  के मातृत्व स्वास्थ्य सेवा की निगरानी का एक आसान तरीका है।
षिकायत को मुफ्त में उच्च अधिकारी तक पहुंचा सकते है।
अभियान कैसे काम करेगा
यह अभियान मुख्य रुप से मोबाइल फोन पर आधारित है जिसके तहत  व यदि किसी महिला को मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं  का मुफ्त में लाभ नही मिल पा रहा है तो  मुफ्त हेल्पलाईन 18001805090 नम्बर पर फोन कर निर्देषानुसार  बटन दवाकर के अपनी षिकायत  निःषुल्क दर्ज करा सकते है।
षिकायत  को सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुॅचने के बाद वह आपातकाल में  मदद पा सकेगी।
अभियान का क्षेत्रः
2 जनपद- आजमगढ (22 ब्लाॅक), मिर्जापुर (12 बलाॅक)
अभियान के साथी-
सहयोग, लखनऊ, फो0 न0-0522-2310860
ग्रामीण पुर्ननिर्माण संस्थान, आजमगढ़,उ0प्र0, मो0 न0-9451113651,
षिखर प्रषिक्षण संस्थान, मिर्जापुर, उ0प्र0 मो0 न0-9450162867,

माहिला स्वास्थ्य अधिकार मंच,
परिवर्तन में युवा मंच,
मैसवा जिला फोरम के सदस्य, व यंसेवक दल व  जिले की अन्य साथी संस्थायें

अभियान सचिवालयः ए-240 इन्दिरानगर, लखनऊ-16
फोन- 0522-2310860,2310747 फैक्स-2341319

http://meraswasthyameriaawaz.org/
 for photo
https://plus.google.com/photos/114505440839739763857/albums/5706299980976545169?authkey=CLbC1rzYjdf5cw

मातृत्व स्वास्थ्य के अधिकार को पाना है -
मुफ्त में फोन मिलाकर षिकायत दर्ज कराना है

No comments:

Post a Comment